Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गांधीनगर, 26 मार्च (हि.स.)। गुजरात विधानसभा में एक विधायक के सवाल पर जवाब देते हुए सांस्कृतिक प्रवृत्तियों के मंत्री मुलूभाई बेरा ने कहा कि गुजरात की ऐतिहासिक विरासत को उजागर करने के लिए राज्य में 6 नए संग्रहालयों का निर्माण कार्य जारी है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, एकता नगर में करीब 12 एकड़ जमीन पर गुजरात वंदना संग्रहालय निर्माण का काम हो रहा है। इसके लिए पिछले 2 साल में 3.93 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
मंत्री ने पूरक सवालों के जवाब में कहा कि गुजरात वंदना संग्रहालय में गुजरात की स्थापना और देश के विकास में राज्य के योगदान की झांकी प्रदर्शित की जाएगी। इसमें तकनीक आधारित विभिन्न 8 गैलरियों का निर्माण किया जाएगा। इसके सिवाय नए 6 संग्रहालयों के तहत केवडिया में देशी रजवाड़ों का इतिहास, भुज में वीर बालकों का संग्रहालय, वडनगर में कृष्णदेवराज संग्रहालय शामिल है। इसके अलावा वर्ष 2025-2026 के बजट में मौजूदा संग्रहालयों के मरम्मत कार्य के लिए 39.94 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
मंत्री मुलूभाई बेरा ने बताया कि राज्य में मौजूदा 5 संग्रहालयों के अपग्रेडेशन का कार्य चल रहा है। इसमें सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में बारडोली स्थित संग्रहालय समेत दरबार हॉल, सापुतारा-डांग, राजमाता संग्रहालय पाटण आदि का समावेश है। सापुतारा के डांग स्थित संग्रहालय के लिए 30 करोड़ रुपये के खर्च से विभिन्न चरणों में काम किया जाएगा। वर्ष 2025-26 में 26 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा उपरकोट, जूनागढ़ में देवायत बोदर का भव्य स्मारक बनाया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय