Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूबसूरत बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे इस समय यह एक अलग कारण से चर्चा में है। सोनाली ने अपने अभिनय और खूबसूरती से एक समय बॉलीवुड पर राज किया। सोनाली 90 के दशक की अग्रणी अभिनेत्रियों में से एक थीं। हालांकि, अब एक ऐसी खबर सामने आई है, जिससे सोनाली के फैंस की चिंता बढ़ गई है। सोनाली बेंद्रे के हाथ में फ्रैक्चर हाे गया है।
सोनाली बेंद्रे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनका हाथ घायल नजर आ रहा है। वीडियो में सोनाली बेंद्रे को एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां वे हाथ पर पट्टी बांधे हुए नजर आईं। इस वीडियो पैपराजी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। वीडियो में पैपराजी सोनाली से उनकी चोट के बारे में पूछते हैं, जिस पर सोनाली हंसते हुए कहती हैं, मेरा हाथ टूट गया है। पैपराजी उन्हें सावधान रहने की सलाह देते नजर आते हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद से फैंस उनकी जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि सोनाली के हाथ में चोट किस कारण से लगी। अभिनेत्री ने भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। इस वीडियो पर फैन्स ने कमेंट कर चिंता जाहिर की है। वे उसके शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना कर रहे हैं। ध्यान रखना, क्या हुआ? जल्दी से सक्रिय हो जाओ, तुम्हारे हाथ को क्या हुआ?, सोनाली को क्या हुआ? फैन्स ने इस वीडियो पर ऐसे कमेंट्स किए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे