सीबीआई स्पेशल कोर्ट के विशेष न्यायाधीश बने मनोज कुमार सिंह ठाकुर
बिलासपुर, 26 मार्च (हि.स.)। सीबीआई द्वारा दायर मामलों की सुनवाई के लिए गठित विशेष अदालत में मनोज कुमार सिंह ठाकुर को विशेष न्यायाधीश (स्पेशल जज) नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति का आदेश विधि एवं विधायी विभाग के एडिशनल सेक्रेटरी शहाबुद्दीन कुरैशी ने
high cort bilaspur


बिलासपुर, 26 मार्च (हि.स.)। सीबीआई द्वारा दायर मामलों की सुनवाई के लिए गठित विशेष अदालत में मनोज कुमार सिंह ठाकुर को विशेष न्यायाधीश (स्पेशल जज) नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति का आदेश विधि एवं विधायी विभाग के एडिशनल सेक्रेटरी शहाबुद्दीन कुरैशी ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के परामर्श एवं सहमति के बाद जारी किया।

राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 3(1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए यह नियुक्ति की है। इस आदेश के साथ, 15 मार्च 2024 को जारी पूर्व अधिसूचना क्रमांक 2744 को अधिक्रमित कर दिया गया है। सीबीआई के विशेष न्यायालय का मुख्यालय रायपुर में होगा, जहां दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना (सीबीआई) द्वारा जांचे गए भ्रष्टाचार के मामलों की सुनवाई होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Upendra Tripathi