ठाणे के गांव देवी बाजार में कपड़ा के थैले बेचने मशीन
मुंबई ,24 मार्च (हि. स.) । प्लास्टिक बैग के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने और कपड़े के बैग का विकल्प प्रदान करने के लिए, ठाणे नगर निगम और रोटरी क्लब ऑफ ठाणे नॉर्थ ने नौपाड़ा के गावदेवी मार्केट में दो कपड़े बैग वेंडिंग मशीनें लगाई हैं। अब ग्राहक को 10 रुपए
Machine will sell cloth bags in Thane


मुंबई ,24 मार्च (हि. स.) । प्लास्टिक बैग के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने और कपड़े के बैग का विकल्प प्रदान करने के लिए, ठाणे नगर निगम और रोटरी क्लब ऑफ ठाणे नॉर्थ ने नौपाड़ा के गावदेवी मार्केट में दो कपड़े बैग वेंडिंग मशीनें लगाई हैं। अब ग्राहक को 10 रुपए डालने के बाद मशीन से एक कपड़े का थैला प्राप्त होगा।

गांवदेवी मार्केट में इन कपड़े के थैले बनाने वाली मशीनों का उद्घाटन आज सोमवार सुबह ठाणे नगर निगम की मुख्य पर्यावरण अधिकारी मनीषा प्रधान और जिला 3124 के प्रांतीय आयुक्त दिनेश मेहता के हाथों किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ ठाणे उत्तर की अध्यक्ष मेधा जोशी, सचिव अमोल नाले, जिला सचिव संतोष भिड़े आदि उपस्थित थे। मनीषा प्रधान ने बताया कि रोटरी क्लब के सहयोग से कुछ और बाजारों में भी ऐसी कपड़े के थैले बेचने वाली मशीनें लगाई जाएंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा