Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 22 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल शनिवार को सुबह पुणे में राकांपा (एपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से मिले। इन दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में करीब आधा घंटा तक चर्चा हुई। इस चर्चा का अधिकृत ब्योरा दोनों तरफ से नहीं दिया गया है, इस मुलाकात को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। इस बाबत राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि इस मुलाकात का अलग अर्थ नहीं लगाया जाना चाहिए।
आज पुणे के मंजरी में स्थित वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट में महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। इस बैठक में राकांपा (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, पूर्व मंत्री हर्षवर्धन पाटिल ,जयंत पाटिल , दिलीप वलसे पाटिल आदि उपस्थित रहने वाले हैं। लेकिन इस बैठक से पहले जयंत पाटिल और अजीत पवार ने आधा घंटा अकेले में बंद दरवाजा चर्चा की है। इसके बाद एक बार से जयंत पाटिल के अजीत पवार गुट में जाने की जोरदार चर्चा होने लगी है।
इसका कारण कुछ दिनों पहले राकांपा के ही बैठक में अजीत पवार ने कहा था कि उनका कुछ ठीक नहीं है। जयंत पाटिल ने इस व्यक्तव्य के बाद खुलासा किया था कि वे राकांपा नहीं छोड़ेंगे। लेकिन आज उन्होंने इस संबंध में कोई व्यक्तव्य नहीं दिया है। हालांकि इस संबंध में राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि इस तरह की मुलाकात राजनीति में होते रहना चाहिए। लोकसभा का सत्र चल रहा है और मैं भी अन्य दलों के नेताओं के साथ चर्चा करती हूं। इसलिए इस मुलाकात का अलग अर्थ नहीं लगाया जाना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव