Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बाराबंकी 22 मार्च (हि.स.)। नगर पंचायत के धमेडी तीन वार्ड के मौजूदा सभासद श्याम मोहन शुक्ल का ह्रदय गति रुक जाने से बीती रात निधन हो गया।वे तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राम मोहन शुक्ला के छोटे भाई थे।उनके निधन से 22 मार्च को होने वाला तहसील बार का चुनाव भी स्थगित हो गया जो अब 25 मार्च को होगा।
स्व. शुक्ला घर में भोजन कर लेटे थे कि रात में अचानक सीने में दर्द हुआ।परिजन उन्हें दवा खिलाए मगर आराम नहीं मिला।उनको लेकर डाॅक्टर को दिखाने जा रहे थे कि रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। वे चार बार खुद सभासद रहे तथा उनकी पत्नी दो बार सभासद रही ।निधन का समाचार पाकर नगर के तमाम लोग उनको श्रद्धांजलि देने पंहुचे ।नगर पंचायत के सभासदों ने शोक सभा कर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी। पूर्व अध्यक्ष बद्री विशाल त्रिपाठी,बार के पूर्व अध्यक्ष शिव प्रकाश अवस्थी, पूर्व महामंत्री अशोक कुमार आदि तमाम लोग संवेदना देने पहुंचे।रामनगर में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया जिसमें सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी