Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वेटिकन सिटी, 22 मार्च (हि.स.)। लंबे समय से अस्वस्थ पोप फ्रांसिस की तबीयत में और सुधार हुआ है। वह 14 फरवरी से रोम के गेमेली अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के कारण ऑक्सीजन सपोर्ट दिया जा रहा है। उन्हें कुछ दिनों तक वेंटिलेटर पर रखा गया। दुनिया भर में उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए लोग प्रार्थना कर रहे हैं।
वेटिकन न्यूज की खबर के अनुसार, शुक्रवार शाम को होली सी प्रेस कार्यालय ने पोप के स्वास्थ्य पर संक्षिप्त अपडेट जारी किया। होली सी प्रेस कार्यालय ने कहा, ''वे अब रात में मास्क के साथ वेंटिलेशन का उपयोग नहीं कर रहे। उनकी हालत स्थिर जरूर है पर पहले से बहुत अधिक सुधार हुआ है। डॉक्टरों ने अभी तक उन्हें डिस्चार्ज करने के बारे में कोई संकेत नहीं दिया है। पोप फ्रांसिस ने दिन में किसी भी आगंतुक से मुलाकात नहीं की। उन्होंने अपना दिन प्रार्थना, चिकित्सा और अन्य गतिविधियों में बिताया।''
होली सी प्रेस कार्यालय ने पोप फ्रांसिस के शुभचिंतकों के लिए उनका एक और संदेश शुक्रवार को अपनी वेबसाइट पर जारी किया है। इसमें पोप फ्रांसिस ने सभी को धर्मप्रांतीय जयंती तीर्थयात्रा के अवसर पर बधाई दी। वेबसाइट पर जारी बयान के अनुसार, पोप ने कहा, ''आपकी सबकी प्रार्थना का असर हुआ है। हालांकि मैं आपके बीच शारीरिक रूप से उपस्थित नहीं हो सकता पर आपकी की जा रही प्रार्थना से मुझे प्रसन्नता हो रही है। इसके लिए मैं आपको आशीर्वाद देता हूं। कृपया, मेरे लिए प्रार्थना करना जारी रखें।''
------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद