Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 22 मार्च (हि.स.)। गर
निगम के मेयर राजीव जैन ने शहर के पश्चिम क्षेत्र के वाटर बूस्टिंग स्टेशनों का शनिवार
को औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों को गर्मी से पहले सभी बूस्टिंग स्टेशनों पर अतिरिक्त
मोटरों, जनरेटरों एवं स्टाफ की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
शनिवार
को उन्होंने ककरोई रोड पर निर्माणाधीन 15 एमएलडी क्षमता वाले जल शोधन संयंत्र के ट्रायल
निरीक्षण के बाद सेक्टर-23 की ग्रीन बेल्ट, महलाना रोड पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, मिनी
सचिवालय, सदर थाना के पास, पुरानी तहसील तथा कालूपुर चुंगी स्थित बूस्टिंग स्टेशनों
का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कालूपुर चुंगी पर निर्माणाधीन
वाटर टैंक का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि गर्मियों में पानी की समस्या
न हो।
निरीक्षण
के दौरान मेयर ने पाया कि मिनी सचिवालय बूस्टिंग स्टेशन पर ट्रांसफार्मर का हैंडल टूटा
हुआ है, जिससे बार-बार बिजली कटने पर उसे दोबारा चालू करने में परेशानी होती है। साथ
ही इलेक्ट्रिक पैनल कई महीनों से खराब पड़ा है। इसके अलावा, सदर थाना बूस्टिंग स्टेशन
पर एक मोटर स्थायी रूप से खराब पाई गई, जिसे गर्मी से पहले दुरुस्त करने के आदेश दिए
गए हैं।
मेयर
ने जानकारी दी कि 30 लाख रुपये की लागत से लहराड़ा गांव से कालूपुर चुंगी तक पाइपलाइन
बिछाकर इसे ककरोई रोड स्थित संयंत्र से जोड़ा जाएगा, जिससे लहराड़ा गांव और मंडी क्षेत्र
(काठ मंडी, प्रभु नगर मंडी, गोकुल नगर) की जल समस्या समाप्त होगी। साथ ही महलाना रोड
स्थित सरस्वती विहार एवं गढ़ी ब्राह्मणान क्षेत्र में भी ट्यूबवेल के स्थान पर एक माह
में नहर के पानी की आपूर्ति शुरू करने की योजना है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना