Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 22 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से 30 मीट्रिक टन जीआई-टैग वाले गुड़ की खेप बांग्लादेश को निर्यात के लिए रवाना की गयी है। यह गुड़ अपने उच्च गुणवत्ता वाले गन्ने के लिए प्रसिद्ध है।
वाणिज्य मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में बताया कि भारत के कृषि निर्यात को बढ़ावा देते हुए 30 मीट्रिक टन गुड़ की खेप बांग्लादेश को निर्यात की गई है। यह पहल किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) और किसान उत्पादक कंपनियों (एफपीसी) के जरिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश से बांग्लादेश को गुड़ के सीधे निर्यात की शुरुआत का प्रतीक है।
इस अवसर पर शामली के विधायक प्रसन्न चौधरी ने मुजफ्फरनगर और शामली में उत्पादित गुड़ की बेहतर गुणवत्ता पर प्रकाश डाला। चौधरी ने कहा कि इस गुड़ की अंतरराष्ट्रीय बाजारों में काफी मांग है। उन्होंने निर्यात को सुविधाजनक बनाने में निरंतर सहयोग के लिए कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) को धन्यवाद दिया और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए गुणवत्ता मानकों को बनाए रखने में राज्य सरकार के सहयोग के महत्व पर जोर दिया।
एपीडा अध्यक्ष अभिषेक देव के दृष्टिकोण को रेखांकित करते हुए बीईडीएफ के संयुक्त निदेशक डॉ. रितेश शर्मा ने प्रत्यक्ष कृषि निर्यात के लिए एफपीओ को सशक्त बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि कृषि समुदाय को अधिक लाभ मिले।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर