Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अभिनेता अक्षय कुमार की बहुप्रतिक्षित फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' की घोषणा कर दी गई है। 2019 में फिल्म 'केसरी' ने सभी को भावुक कर दिया। अब इसका सीक्वल आने वाला है, जो कई दिनों से चर्चा में है। फिल्म का निर्माण करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है। अभी दो दिन पहले ही करण ने संकेत दिया था कि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण फिल्म है। अब, फिल्म के शीर्षक के साथ-साथ रिलीज की तारीख और टीजर रिलीज की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है।
अक्षय कुमार वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। दीवार पर गोली के निशान हैं। इसे आगे पृष्ठभूमि संगीत के साथ 'क्रांति का साहसिक रंग' लिखा गया है। इसके बाद 'केसरी चैप्टर 2' शीर्षक आता है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, कुछ लड़ाइयां बिना हथियारों के लड़ी जाती हैं। 'केसरी चैप्टर 2' का टीजर 24 मार्च को आ रहा है। फिल्म 18 अप्रैल को दुनियाभर में रिलीज हो रही है।
फिल्म 'केसरी' में 21 सिख सैनिकों के साहस और बलिदान की कहानी दिखाई गई है। फिल्म ने कल 6 साल पूरे कर लिए। फिल्म ने 200 करोड़ से अधिक की कमाई की थी। फिल्म में अक्षय कुमार के काम की काफी प्रशंसा हुई। इसमें उनके साथ परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में थीं। अब 'केसरी चैप्टर 2' में जलियांवाला बाग की अनकही कहानी दिखाई जाएगी। इसमें अक्षय के साथ आर. माधवन और अनन्या पांडे भी मुख्य भूमिका में हैं। इस अवसर पर तीनों पहली बार एक साथ नजर आएंगे। इस साल अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' रिलीज हुई, जिसने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इसके अलावा उनकी 'जॉली एलएलबी 3' का भी ऐलान हो चुका है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे