Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 19 मार्च (हि.स.)। महाराष्ट्र के पुणे जिले के हिंजवड़ी फेज वन में आज सुबह एक ट्रैवेल मिनी बस में अचानक आग लग गई। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई और आठ लोग झुलस गए। झुलसे लोगों को रूबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस के अनुसार, सुबह इस बस से व्योमा ग्राफिक्स कंपनी के 12 कर्मचारी काम पर जा रहे थे। बस हिंजेवाड़ी फेज वन इलाके से गुजर रही थी, तभी अचानक इंजन में आग लग गई। इसकी भनक लगते ही बस का ड्राइवर और स्टाफ तुरंत आगे के दरवाजे से नीचे उतर गया। पीछे का दरवाजा नहीं खुलने के कारण चार कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय नागरिक मौके पर पहुंचे और किसी तरह बाकी यात्रियों को बस से बाहर निकाला। फायर ब्रिगेड के जवान भी मौके पर पहुंचे और बस में लगी आग को बुझाया। हिंजवड़ी पुलिस स्टेशन की टीम इस मामले की छानबीन कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव