Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 19 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आज सुबह जम्मू-कश्मीर में 12 से अधिक स्थानों पर छापा मारा है। यह कार्रवाई पाकिस्तान से भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ, सुरक्षा बलों और नागरिकों पर हाल ही में हुए हमलों की चल रही जांच से जुड़ी है। जम्मू के विभिन्न हिस्सों में आतंकवादी संगठनों के समर्थकों और कार्यकर्ताओं के ठिकानों पर भी दबिश दी गई है। सूत्रों के अनुसार, इनमें से कई लोगों पर प्रतिबंधित आतंकवादी समूहों की नई शाखाओं और सहयोगियों से जुड़े होने का संदेह है। एनआईए इस बात की जांच कर रही है कि यह आतंकवादी किस तरह से घुसपैठ को बढ़ावा दे रहे थे और भारतीय क्षेत्र के अंदर आतंकवादी गतिविधियों में मदद कर रहे थे। एनआईए ने 24 अक्टूबर, 2024 को मामला दर्ज किया था। यह मामला लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े सक्रिय आतंकवादियों की अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के जरिए घुसपैठ के बारे में खुफिया जानकारी पर आधारित था। जांच में पता चला है कि जम्मू क्षेत्र के गांवों में रहने वाले ओजीडब्ल्यू और अन्य आतंकी सहयोगी इन घुसपैठियों को रसद, आश्रय और वित्तीय सहायता प्रदान करते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह