युवक की चाकू घोपकर हत्या
नई दिल्ली, 18 मार्च (हि.स.)। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में सोमवार देर रात एक युवक की चाकू घोपकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अंशु बरुआ (18) के रूप में हुई है। हमलावरों ने उसके पेट, कमर और गर्दन पर चाकू से वार किए।बाद में आरोपित मौके से
युवक की चाकू घोपकर हत्या


नई दिल्ली, 18 मार्च (हि.स.)। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में सोमवार देर रात एक युवक की चाकू घोपकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अंशु बरुआ (18) के रूप में हुई है। हमलावरों ने उसके पेट, कमर और गर्दन पर चाकू से वार किए।बाद में आरोपित मौके से भाग निकले।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अंशु को जीटीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस आरोपितों की पहचान करने के प्रयास कर रही है।

शुरुआती जांच के बाद पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आपसी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है। हमले से कुछ देर पहले दो युवकों ने अंशु को मारने की धमकी दी थी। पुलिस अंशु के दोस्त शिब्बू से पूछताछ कर झगड़े की वजह का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस की तीन टीमें आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी