Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 18 मार्च (हि.स.)। जादवपुर विश्वविद्यालय की दीवार पर 'आजाद कश्मीर' का पोस्टर लगने से सनसनी फैल गई। इस घटना में विश्वविद्यालय के छात्र सौम्यदीप मोहंत को गिरफ्तार किया गया है।
इससे पहले उन्हें शिक्षा बंधु समिति के कार्यालय में आग लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अब मंगलवार को 'आजाद कश्मीर' पोस्टर घटना के सिलसिले में शॉन अरेस्ट दिखाया गया।
अलगाववादी पोस्टर मुद्दे के सिलसिले में यह पहली गिरफ्तारी है।
गौरतलब है कि एक मार्च को जादवपुर विश्वविद्यालय परिसर में हुए विवाद की रात शिक्षा बंधु समिति के कार्यालय में आग लगा दी गई। घटना की जांच के बाद सौम्यदीप मोहंत को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद 13 मार्च को उसे अलीपुर अदालत में पेश किया गया। जहां न्यायधीश ने उसे 18 तारीख तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया। आज यानी मंगलवार को पुनः अदालत में पेश किए जाने पर आगजनी मामले में उन्हें जमानत मिल गई। इस बीच फिर आज़ाद कश्मीर पोस्टर घटना में उनकी गिरफ्तारी दिखाई गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा