Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 18 मार्च (हि.स.)। रामगढ़ चुट्टूपालू घाटी में हो रही सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देश पर मंगलवार को जिला परिवहन पदाधिकारी मनीषा वत्स ने चुट्टूपालू घाटी और पुनदाग टोल प्लाजा का निरीक्षण किया।
चुट्टूपालू घाटी के निरीक्षण के क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी ने उपस्थित अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा के क्रम में ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित गंडके मोड तथा ब्रेक फेल होने की स्थिति में सुरक्षा दृष्टिकोण से कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी ने टोल और एनएचएआई के पदाधिकारियों को घाटी के अन्य दुर्घटना संभावित स्थलों को चिन्हित कर सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना संभावित क्षेत्रों से संबंधित साइनेज बोर्ड लगाने का निर्देश दिया।
वहीं उन्होंने उपायुक्त की ओर से बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में साइन बोर्ड, स्पीड गति बोर्ड, लाइट आदि का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी ने एनएचआई के संबंधित पदाधिकारी को जल्द से जल्द बचे हुए कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी की ओर से पुनदाग टोल प्लाजा पर भारी वाहन चालकों को घाटी में प्रवेश करने के पूर्व और घाटी में वाहन संचालन करने के दौरान ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। वहीं उन्होंने सभी चालकों को वाहन चलाने के दौरान अनिवार्य रूप से सीट बेल्ट, हेलमेट का प्रयोग एवं घाटी में लगे साइन बोर्ड के मानक के अनुरूप ही वाहन को चलाने की अपील की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश