Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फिरोजाबाद, 18 मार्च (हि.स.)। थाना दक्षिण क्षेत्र में ठेकेदार द्वारा मेहनत की रकम न देने और उत्पीड़न से परेशान होकर एक युवक ने सोमवार को खुद को आग लगा ली थी। जिसके बाद नाले में कूद गया था। पुलिस ने मंगलवार को आरोपित ठेकेदार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
थाना दक्षिण क्षेत्र के हिमांयुपुर ब्राह्मण चौक निवासी मनीष शर्मा सोमवार शाम औद्योगिक क्षेत्र में आग की लपटों से घिरकर चिल्ला रहा था। शरीर से आग की लपटें उठती देख लोगों की भीड़ जुट गई। तभी युवक नाले में कूद गया। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को नाले से निकलवाकर सरकारी ट्रामा सेंटर भिजवाया था। जहां से गंभीर हालत देखते हुए आगरा रेफर कर दिया था।पीड़ित के भाई राजेश ने आरोप लगाया कि वह दोनों भाई उमा फैक्टरी में ठेकेदार गणेश के अंडर में काम करते हैं। ठेकेदार मजदूरी के रुपये को लेकर काफी दिन से मनीष को परेशान कर रहा था। कुछ दिन पहले ठेकेदार ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी थी।सोमवार को भी ठेकेदार ने मनीष को प्रताड़ित किया। इसके बाद उसने तेल छिड़ककर खुद को आग लगा ली। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की थी।थाना प्रभारी दक्षिण ने बताया कि टूंडला के गांव नागऊ निवासी आरोपित गणेश दत्त शर्मा पुत्र रामसेवक शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़