Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 15 मार्च (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने औरंगजेब की कब्र हटाने के लिए 17 मार्च को राज्यव्यापी प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। इस प्रदर्शन के तहत हर जिले में जिलाधिकारी कार्यालय पर वीएचपी और बजरंग दल की ओर से औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग की जाएगी और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा जाएगा। यह जानकारी विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के महाराष्ट्र-गोवा बजरंग दल क्षेत्र के समन्वयक विवेक कुलकर्णी ने शनिवार को दी। मौके पर जिला सहमंत्री शरदराव नागरकर उपस्थित थे।
विवेक कुलकर्णी ने पत्रकारों को बताया कि औरंगजेब का मकबरा छत्रपति संभाजीनगर जिले के खुल्ताबाद में है। शहर में भिंगार के निकट आलमगीर में औरंगजेब की मृत्यु हुई थी। आलमगीर में औरंगजेब की स्मृति में एक स्मारक भी है। इसके अलावा राज्य भर में जहां भी औरंगजेब के स्मारक हैं, उन्हें तत्काल राज्य सरकार को हटा देना चाहिए। इसी मांग को लेकर विहिप और बजरंग दल सोमवार, 17 मार्च को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में राज्य के सभी तहसीलदार और जिला कलेक्टर कार्यालयों पर राज्यव्यापी आंदोलन करेगा।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव