Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-गिरफ्तार आरोपित ने तरनतारन से बरामद हुए ग्रेनेड और हथियारों की डिलीवरी की थी -पूछताछ के लिए आरोपितोंं को पंजाब ला रही पुलिस
चंडीगढ़, 15 मार्च (हि.स.)। अमृतसर पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े नार्को-टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए इसके तीन मुख्य सदस्यों को बिहार से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय आरोपित नेपाल भागने की कोशिश कर रहे थे। पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शनिवार को इस बारे में बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान करनदीप यादव (21), मुकेश कुमार (29) और साजन सिंह (24), सभी निवासी खंडवाला छेहरटा, अमृतसर के रूप में हुई है। पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन और 700 नेपाली मुद्रा के नोट भी बरामद किए हैं।
यह सफलता, जोबन सिंह उर्फ जोबन और गुरबख्श सिंह उर्फ लाला की गिरफ्तारी के बाद मिली है, जिनसे 290 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपित पाकिस्तान स्थित बी.के.आई. मास्टरमाइंड हरविंदर रिंदा के निर्देशों पर काम कर रहे थे। जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी करनदीप यादव ने इस साल जनवरी में तरनतारन से बरामद हुए ग्रेनेड और हथियारों की डिलीवरी की थी। तरनतारन पुलिस ने चार सदस्यों जिनकी पहचान रोबिनजीत सिंह उर्फ रोबिन, हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी, नवजोत सिंह उर्फ नव और जगदीप सिंह उर्फ जग्गा को दो हैंड ग्रेनेड और एक पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया था।
डीजीपी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपित, जो अमृतसर के खंडवाला और छेहरटा इलाकों में रह रहे थे, उन्हें बिहार, मेधपुर के कुमारखंड पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वे नेपाल भागने की योजना बना रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि गिरफ्तार तीनों आरोपितोंं को आगे की पूछताछ के लिए पंजाब लाया जा रहा है।
ऑपरेशन के विवरण साझा करते हुए पुलिस कमिश्नर अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि विश्वसनीय सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई करते हुए, डीसीपी इन्वेस्टिगेशन, एडीसीपी सिटी-2 और एसीपी वेस्ट की निगरानी में छेहरटा पुलिस स्टेशन, अमृतसर के अधिकारियों के नेतृत्व में एक गुप्त ऑपरेशन चलाया गया, जिसके दौरान आरोपियों को बिहार से सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया गया।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है, और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां एवं बरामदगियां होने की संभावना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा