Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई,15मार्च,( हि. स.) । ठाणे पुलिस आयुक्तालय में बदलापुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक नगरपालिका परिषद के पार्षद के साथ एक महिला की अश्लील फोटो देखकर पचास लाख रुपए मांगने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर आज 15मार्च 2025को स्थानीय अदालत में पेश किया है।ठाणे पुलिस आयुक्तालय के जनसंपर्क अधिकारी और पुलिस निरीक्षक किशोर खरात ने आज बताया कि बदलापुर के पार्षद के मोबाइल पर उनके किसी महिला के साथ आपत्तिजनक फोटो भेजकर पचास लाख रुपए की मांग कर ब्लैक मेल की जा रही थी।इस घटना की जानकारी मिलने के बाद बदलापुर पुलिस स्टेशन में चार दस्ते आरोपियों को तलाश हेतू तैयार किए थे। शिकायतकर्ता के मोबाइल पर आए महिला के साथ अश्लील फोटो को लेकर पुलिस उप निरीक्षक ने विशाखा पट्टम,में एक पुलिस तकनीकी विश्लेषण के लिए भेजा था।इधर पार्षद के मोबाइल फोन पर अश्लील फोटो भेजने के बाद आरोपी निरन्तर व्हाट्स एप और मेसेज भेज कर पचास लाख रुपए की मांग कर रहे थे।इसके बाद तकनीकी आधार पर मिली जानकारी के बाद पुलिस ने बदलापुर परिसर से अक्षय उर्फ बकरी गोविन्द जाधव, तथा उसका साथी 28 वर्षीय रोनित दयानंद आडारकर , 45वर्षीय दीपक मधुकर बाघमारे तथा चौथा आरोपी 28वर्षीय पुष्कर हरिदास कदम को गिरफ्तार किया है।इस सभी चारों आरोपियों ने परस्पर मिलकर अश्लील फोटो शिकायतकर्ता को भेजकर पचास लाख रुपए की मांग की थी।आज न्यायालय ने सभी चारों आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया है।यह कार्यवाही पुलिस उप आयुक्त उल्हासनगर शैलेश काले, अंबरनाथ सहायक पुलिस आयुक किरण बालबड़कर तथा वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बदलापुर ईस्ट के पुलिस स्टेशन के राजेश गज़्जल के मार्ग दर्शन में की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा