Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अगरतला, 15 मार्च (हि.स.)। त्रिपुरा के खोवाई जिले के तेलियामुरा क्षेत्र में एक युवक को कुत्ते की नृशंस हत्या कर उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
तेलियामुरा पुलिस ने आरोपित बडोर जमातिया को कई एफआईआर दर्ज होने के बाद हिरासत में लिया। थाना प्रभारी रजीब देबनाथ ने पुष्टि की कि तीन दिनों की जांच के बाद युवक को गिरफ्तार किया गया और उसे कल अदालत में पेश किया जाएगा।
इस घटना को लेकर जनता और पशु अधिकार कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। त्रिपुरा पशु संसाधन विकास मंत्री सुधांशु दास ने इस कृत्य की निंदा की और पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं, 'पॉसम' और 'के-नाइन' जैसे एनजीओ ने भी हस्तक्षेप की मांग करते हुए अलग-अलग थानों में शिकायत दर्ज कराई।
इसके अलावा, तिपरा मोथा प्रमुख प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा ने भी पुलिस से आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की कानूनी प्रक्रिया पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश