Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- कमल खेड़ा को स्वास्थ्य और अनीता आनंद को उद्योग मंत्रालय
ओटावा, 15 मार्च (हि.स.)। भारतीय मूल की अनीता आनंद और दिल्ली में जन्मी कमल खेड़ा को कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की कैबिनेट में महत्वपूर्ण पद दिए गए हैं। कमल खेड़ा को स्वास्थ्य मंत्री नियुक्त किया गया है, जबकि अनीता आनंद को नवाचार, विज्ञान और उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
लिबरल पार्टी के नेता मार्क कार्नी, जो पहले केंद्रीय बैंक के गवर्नर रह चुके हैं, ने शनिवार को कनाडा की 30वीं मंत्रिपरिषद के साथ शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन गवर्नर जनरल मैरी साइमन ने किया।
कमल खेड़ा बनीं स्वास्थ्य मंत्री
36 वर्षीय कमल खेड़ा, जो सबसे कम उम्र में कैनेडियन संसद पहुंचने वाली महिलाओं में शामिल हैं, दिल्ली में जन्मी थीं और उनका परिवार उनके स्कूल के दिनों में कनाडा चला गया था। उन्होंने यॉर्क विश्वविद्यालय, टोरंटो से विज्ञान में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है।
कमल खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, एक नर्स के रूप में, मेरी प्राथमिकता हमेशा मरीजों का समर्थन करना रही है और वही सोच मैं स्वास्थ्य मंत्री के रूप में भी लेकर आऊंगी। प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के विश्वास के लिए आभारी हूं। अब काम पर लगने का समय है।
इससे पहले, खेड़ा वरिष्ठ नागरिक मामलों की मंत्री, अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री की संसदीय सचिव, राष्ट्रीय राजस्व मंत्री की संसदीय सचिव और स्वास्थ्य मंत्री की संसदीय सचिव के रूप में कार्य कर चुकी हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान उन्होंने एक नर्स के रूप में ब्रैम्पटन के एक लॉन्ग-टर्म केयर सेंटर में स्वेच्छा से सेवा दी।
अनीता आनंद को नवाचार, विज्ञान और उद्योग मंत्रालय मिला
58 वर्षीय अनीता आनंद, जो पहले ट्रूडो सरकार में कई अहम मंत्रालय संभाल चुकी हैं, कनाडा की अगली प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में भी थीं। हालांकि, उन्होंने जनवरी में चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया था, लेकिन 01 मार्च को उन्होंने अपना फैसला बदल दिया और फिर से सक्रिय राजनीति में लौट आईं।
शपथ ग्रहण के बाद अनीता आनंद ने एक्स पर लिखा, मैं नवाचार, विज्ञान और आर्थिक विकास मंत्री के रूप में सेवा देने के लिए सम्मानित महसूस कर रही हूं। नकारात्मकता न तो मकान का किराया भर सकती है, न ही खाने के दाम कम कर सकती है और न ही व्यापार युद्ध जीत सकती है। हम एकजुट हैं और एक मजबूत कैनेडा बनाने के लिए तत्पर हैं।
अनीता आनंद 2019 में ओकविल से सांसद चुनी गईं और इससे पहले वह राष्ट्रीय रक्षा मंत्री, ट्रेजरी बोर्ड की अध्यक्ष और सार्वजनिक सेवा एवं खरीद मंत्री के रूप में कार्य कर चुकी हैं। वे एक शिक्षाविद, वकील और शोधकर्ता भी रही हैं। टोरंटो विश्वविद्यालय में उन्होंने निवेशक संरक्षण और कॉर्पोरेट गवर्नेंस पर प्रोफेसर के रूप में कार्य किया है।
वहीं प्रधानमंत्री कार्नी ने अपने कैबिनेट की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, कनाडा, मिलिए आपके नए मंत्रिमंडल से। हमने एक छोटी, अनुभवी और उद्देश्यपूर्ण टीम बनाई है, जो इस समय की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है।
मार्क कार्नी की नई कैबिनेट में 13 पुरुष और 11 महिलाएं शामिल हैं, जो पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की 37 सदस्यीय टीम से छोटी लेकिन अधिक केंद्रित और अनुभवी बताई जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय