Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अजमेर, 14 मार्च (हि.स.)। गेगल थाना पुलिस ने वीडियोकोच बस से अवैध मादक पदार्थ बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के पास से करीब छह किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार गेगल थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में एक वीडियोकोच बस का टायर पंचर हो चुका है। जिसमें एक सवारी के पास से अवैध मादक पदार्थ बरामद हो सकता है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सुमन चौधरी के निर्देश पर टीम मौके पर पहुंची और बस की तलाशी ली गई।
बस में एक संदिग्ध युवक बैठा मिला। पूछताछ करने पर वह घबरा गया और कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस टीम ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। टीम ने कार्रवाई करते हुए गुलाबबाड़ी निवासी करन गिरजवरा (20) पुत्र लक्ष्मी नारायण को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से पुलिस ने छह किलोग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दिल्ली से अजमेर आ रहा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित