Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 13 मार्च (हि.स.)। टाटा पावर पावरलिंक्स ट्रांसमिशन लिमिटेड (टीटीपीएल) ने नोएडा प्राधिकरण को अत्याधुनिक जल मिस्टींग स्प्रे वाहन प्रदान किया है। प्राधिकरण की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी वंदना त्रिपाठी ने इस वाहन को बुधवार को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस मौके पर प्राधिकरण मुख्य कार्यकारी अधिकारी तरुण कत्यार और टाटा पावर ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड के अधिकारी विश्वस सुरंगे, दीक्षा सिंह के अलावा गैर-सरकारी संगठन सेव के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस वाहन से नोएडा की वायु गुणवत्ता सुधारने और पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।
टीटीपीएल की विज्ञप्ति के अनुसार, यह वाहन नोएडा में धूल प्रदूषण को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, खासकर निर्माण क्षेत्रों, उच्च यातायात वाले क्षेत्रों और अन्य जगहों पर जहां धूल का निर्माण अधिक होता है। यह वाहन अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस है जो धूल के कणों को दबाने और वायु प्रदूषण को कम करने में मदद करेगा जिससे नोएडा के निवासियों और यात्रियों के लिए जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा।
वंदना त्रिपाठी ने कहा कि प्राधिकरण टाटा पावर पावरलिंक्स के इस उदार योगदान के लिए आभारी है। इस जल मिस्टींग स्प्रे वाहन से धूल प्रदूषण की समस्याओं से निपटने में मदद मिलेगी। तरुण कत्यार ने कहा कि टाटा पावर में हम उन पर्यावरणीय पहलों को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो हमारे मौलिक मूल्यों, स्थिरता और सामुदायिक कल्याण के साथ मेल खाती हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद