Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
ब्यूनस आयर्स, 13 मार्च (हि.स.)। अर्जेंटीना की शीर्ष फुटबॉल क्लब रिवर प्लेट ने कोलंबिया के अंतरराष्ट्रीय मिडफील्डर केविन कास्टानो के साथ करार किया है। वह रूस के क्लब क्रास्नोडार से रिवर प्लेट में शामिल होंगे।
बुधवार को कास्टानो मेडिकल टेस्ट के लिए ब्यूनस आयर्स पहुंचे और जल्द ही दिसंबर 2028 तक का अनुबंध करने की उम्मीद है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह ट्रांसफर 14 मिलियन अमेरिकी डॉलर में हुआ है।
रिवर प्लेट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा, केविन, तुम शीर्ष पर पहुंच चुके हो। तुम्हारा नए घर में स्वागत है!
16 बार कोलंबिया की राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके कास्टानो ने जनवरी 2024 में मेक्सिको के क्रूज़ अज़ुल से क्रास्नोडार में शामिल होने के बाद क्लब के लिए 32 मैच खेले।
कास्टानो रिवर प्लेट में शामिल होने वाले दूसरे कोलंबियाई खिलाड़ी हैं। टीम में पहले से ही मिगुएल बोरहा बतौर स्ट्राइकर खेल
रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे