Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अगरतला, 05 फरवरी (हि.स.)। त्रिपुरा में अवैध रूप से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को बीएसएफ कर्मियों द्वारा आत्मरक्षा में गोली मारी गई, जिससे वह घायल हो गया।
यह घटना सेपाहीजला जिले के बॉर्डर आउटपोस्ट (बीओपी) पुटिया के पास हुई। उल्लेखनीय है कि त्रिपुरा की अंतरराष्ट्रीय सीमा बांग्लादेश से 856 किमी लंबी है।
बीएसएफ के अनुसार, दो संदिग्ध—एक पुरुष और एक महिला—बांग्लादेश की ओर से सीमा बाड़ को पार करने की कोशिश कर रहे थे। कई चेतावनियों के बावजूद उन्होंने निर्देशों की अनदेखी की। जब बीएसएफ संत्री ने उन्हें रोका, तो उन्होंने उसकी पंप एक्शन गन (पीएजी) छीनने की कोशिश की।
आत्मरक्षा में और स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) के तहत, संत्री ने एक गोली चलाई, जिससे पुरुष घायल हो गया, जबकि महिला पास के गांव में भागने में सफल रही।
बाद की जांच में घायल व्यक्ति की पहचान अख्तर जमाल रोनी, निवासी पुटिया, बॉक्सानगर, सेपाहीजला, भारत के रूप में हुई। उसने स्वीकार किया कि वह बिना वैध दस्तावेजों के बांग्लादेश से भारत में प्रवेश कर रहा था।
बीएसएफ जवानों ने घायल व्यक्ति को तुरंत चिकित्सा सहायता प्रदान की। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है। बीएसएफ ने कहा, बीएसएफ अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा और अवैध प्रवेश को रोकने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश