Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 4 फरवरी (हि.स.)। चंडीगढ़-राष्ट्रीय उच्च मार्ग 07 पर पांवटा साहिब के काला अंब के पास ट्रक और बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
हादसा मंगलवार देर शाम शंभूवाला के पास हुआ। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाहन की ओर से आ रहे ट्रक (नंबर HP 17 G 5045) ने गलत दिशा में आकर बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया।
उपचार के दौरान 43 वर्षीय अब्दुल की मौत हो गई जबकि संजीवन की टांग में फ्रैक्चर हुआ है और उसका इलाज जारी है।
सिरमौर के एएसपी योगेश रोल्टा ने हादसे की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि मृतक अब्दुल के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर