संतों ने उठाई मांग, भारत हिन्दू राष्ट्र घोषित हो
- शांभवी पीठशिविर में संतों के उपस्थिति में हिंदू राष्ट्र अधिवेशन संपन्न
संतो ने उठाई मांग भारत हिन्दू राष्ट्र घोषित हो


संतो ने उठाई मांग भारत हिन्दू राष्ट्र घोषित हो


संतो ने उठाई मांग भारत हिन्दू राष्ट्र घोषित हो


संतो ने उठाई मांग भारत हिन्दू राष्ट्र घोषित हो


महाकुम्भ नगर,4 फ़रवरी (हि.स.)। भारत में हिंदू राष्ट्र का संविधान लागू कराने के लिए मंगलवार को शांभवी पीठ काली सेना के शिविर में हिंदू राष्ट्र अधिवेशन संपन्न हुआ।

सम्मेलन में सभी संतों ने एकमत होकर कहा कि 2030 से पहले भारत में हिंदू राष्ट्र का संविधान लागू हो जाएगा । संतों ने पूरे विश्व के सनातनी लोगों से अपील करते हुए कहा कि जहां देश का नाम लिखना या बोलना हो वहां सब लोग हिंदू राष्ट्र भारत लिखे और बोलें ।

अधिवेशन की अध्यक्षता आवाहन पीठाधीश्वर स्वामी अरुण गिरी महाराज ने किया और अधिवेशन को सांभवी पीठाधीश्वर आनंद स्वरूप महाराज,स्वामी गोविंदानंद महाराज , कंप्यूटर बाबा , स्वामी विशालानंद महाराज , स्वामी कामेश्वर पुरी महाराज , स्वामी क्रांति गिरी महाराज , पूर्व मंत्री सुनील भराला , स्वामी तिलक महाराज , स्वामी गणेशानंद महाराज , महामंडलेश्वर प्रकाशानंद महाराज , ओम तत्सत् महाराज , सुनील घनवट काली सेना के यूपी संयोजक , सूर्या प्रकाश मिश्र , शिविर प्रभारी ब्रजेश मिश्रा , पूर्व कुलपति राजाराम यादव , भाजपा नेता पवन उपाध्याय आदि ने संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन स्वामी सर्वेश्वरानंद भारती ने किया ।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय