Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी चंपारण,04 फरवरी(हि.स.)।जिला के मेहसी थाना पुलिस ने सीएसपी लूटकांड में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।जिसके पास से लूट में प्रयुक्त देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और लूट के 5,000 रुपए भी बरामद किए हैं।
उल्लेखनीय है,कि बीते 27 जनवरी की शाम में चार हथियारबंद बदमाशों ने रंगरेज छपरा गांव स्थित एक ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) में धावा बोल कर एक लाख 60 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए थे। घटना के बाद पुलिस लगातार इसकी जांच कर रही थी।इसी बीच पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को दबोच लिया है। जिसकी पहचान चकिया थाना क्षेत्र के राजेश कुमार के रूप में हुई है।
फिलहाल इससे पूछताछ कर इस गिरोह में शामिल अन्य लोगो की तलाश कर रही है।छापेमारी टीम में चकिया डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह,मेहसी थानाध्यक्ष पुनि. रणधीर कुमार भट्ट,परिक्ष्यमान एसआई राहुल कुमार, कृष्णमोहन कुमार व डीआईयू के साथ सशस्त्र बल शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार