Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने मुंबई में अपना एक मकान 22.50 करोड़ रुपये में बेच दिया है। यह घर बांद्रा पश्चिम के एमजे शाह ग्रुप 81 ओरिएंटल इलाके में स्थित था। इस इलाके में सुनील शेट्टी, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जैसे कुछ बड़े अभिनेताओं के घर भी हैं।
एमजे शाह ग्रुप 81 ऑरियट परियोजना 4.48 एकड़ क्षेत्र में फैली हुई है। इसमें कई 4 बीएचके मकान हैं। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने 2020 में यह मकान 14 करोड़ रुपये में खरीदा था। अब उन्होंने उसी घर को 22.50 करोड़ रुपये में बेच दिया है। सोनाक्षी ने जिस प्रोजेक्ट में मकान बेचा है, उसमें उनका एक और मकान भी है। उन्होंने 2023 में यह मकान 11 करोड़ रुपये में खरीदा था। रिपोर्ट के अनुसार, सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल की संयुक्त कुल संपत्ति वर्तमान में 100 करोड़ रुपये है। महंगे मकानों के अलावा उनके पास 1.42 करोड़ रुपये की मर्सिडीज बेंज भी है। इसके अलावा 87.76 लाख रुपये कीमत की मर्सिडीज बेंज भी है। इसके अलावा 75.90 लाख रुपये कीमत की बीएमडब्लू 6 सीरीज भी है।
सोनाक्षी के काम की बात करें तो उन्होंने 2010 में फिल्म 'दबंग' से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 'राउडी राठौड़', 'जोकर', 'ओह माय गॉड', 'सन ऑफ सरदार', 'दबंग 2', 'हिम्मतवाला', 'तेवर' जैसी कई फिल्मों में काम किया है।
--------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे