Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

महाकुम्भ नगर, 28 फ़रवरी (हि.स.)। महाकुम्भ मेला सम्पन्न होने के बाद शुक्रवार को पीएससी के जवानों को प्रयागराज के अति प्राचीन मंदिर स्थित भगवान नागवासुकी का दर्शन कराया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेला राजेश द्विवेदी ने बताया कि पीएससी के जवानों ने बहुत ही लगन के साथ मेला सम्पन्न कराया। सभी ने अपनी जिम्मेदारी निभाया। शुक्रवार को पीएसी के जवानों को नागवासुकी मंदिर का दर्शन कराया गया। सभी जवानों ने भगवान नागवासुकी का बारी-बारी दर्शन किया। इसके बाद अधिकारियों ने उन्हें ईमानदारी एवं सेवा भाव से काम करने का संदेश दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल