Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

महाकुम्भ नगर, 27 फरवरी (हि.स.)। महाकुंभ से यही संदेश लेकर वे अपने-अपने घर जायें एवं समाज में शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाये रखने का प्रयास करें। यह बातें गुरूवार को गोवर्धन मठ पुरी के शंकराचार्य शिविर में वर्तमान शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजा नंद देवतीर्थ ने कही।
उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि धूमधाम से मनायी गयी। भगवान चंद्रमौलेश्वर की आठ प्रहर की पूजा की गयी एवं उनका रुद्राभिषेक किया गया। राजराजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी की महाआराधना भी की गयी। इसके साथ ही अनुष्ठान भी संपन्न हुए। इस अवसर पर देश के कोने-कोने से आये श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। गोवर्धन मठ पुरी के शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ ने श्रद्धालुओं को धर्ममार्ग पर चलने का संदेश दिया। साथ ही कहा कि महाकुंभ से यही संदेश लेकर वे अपने-अपने घर जायें एवं समाज में शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाये रखने का प्रयास करें।
कुंभ नगर के सेक्टर 18 स्थित हर्षवर्धन मार्ग पर गोवर्धन मठ पुरी के शंकराचार्य शिविर में महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। त्रिपुरा के पर्यटन मंत्री सुशांत चैधरी, असम के विधानसभा सदस्य अजय राय, उत्तर प्रदेश के विधानसभा सदस्य भूपेश चैबे, अरुणाचल प्रदेश के डिप्टी सोलिसिटर जनरल मार्टो काटो, अरुणाचल प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष जुती सिंगको, नालोंज मिजे, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डाक्टर अनु तातक कोटो, डिब्रूगढ़ महानगर पालिका के मेयर सैचत पात्रा, असम के भाजपा उपाध्यक्ष अशोक कुमार भट्टराई, वरिष्ठ समाजसेवी रम्मी पंजाबी एवं राजन मान सिंह, तेलांगना आदि ने संगम स्नान के पश्चात में शिविर में आकर आदि शंकराचार्य के चरण पादुका की पूजा अर्चना की एवं शंकराचार्य अधोक्षजानंद देवतीर्थ से आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर त्रिपुरा के पर्यटन मंत्री सुशांत चौधरी ने कहा कि महाकुंभ में संगम स्नान कर मेरा जीवन धन्य हो गया। वे सपरिवार शंकराचार्य अधोक्षजानंद देवतीर्थ के शिष्य हैं। उन्होंने शंकराचार्य को त्रिपुरा आने का आमंत्रण भी दिया। शंकराचार्य ने देश के कोने-कोने आये श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। साथ की कहा कि महाकुंभ में स्नान कर उन्हें जो पुण्य की प्राप्ति हुई है, उसे परिजनों एवं समाज में भी बांटे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल