Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कटिहार, 26 फरवरी (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और कटिहार सांसद तारिक अनवर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बिहार दौर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रगति यात्रा को चुनावी यात्रा कहा। तारिक अनवर ने बुधवार को कटिहार में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अभी दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भागलपुर से पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के खाते दो हजार रुपये की राशि जारी की। तारिक अनवर ने कहा कि आज महंगाई के जमाने में साल में छह हजार रुपये की राशि की कीमत क्या है।
तारिक अनवर ने कहा कि आज किसान पूरे देश में अपने अनाज की समर्थन मूल्य को निर्धारित करने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वादा किया था कि नियंत्रण मूल्य निर्धारित किया जाएगा लेकिन अभी तक उसे कानूनी सकल नही दिया गया। उन्होंने कहा कि सबसे पहले किसानों की कर्ज माफ किया जाना चाहिए और पीएम किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाकर सालाना 20 हजार रुपये कर देना चाहिए।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को लेकर तारिक अनवर ने कहा कि बिहार में चुनाव का जब छह महीने रह गया है तो उन्हें इस यात्रा की याद आई। ये सब चुनाव को देखते हुए किया जा रहा है। तारिक अनवर ने कहा कि आज बिहार और केंद्र में एनडीए की सरकार है। सही मायने में मुख्यमंत्री को बिहार की चिंता है तो इसे विशेष राज्य का दर्जा दिलवाना चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लाडला कहा के सवाल पर तारिक अनवर ने कहा कि जो बच्चा परिवार में सबसे कमजोर और सबकी बात मानता है उसे लाडला कह कर पुकारा जाता है। यही हालात बिहार में नीतीश कुमार की हो गई है। केंद्र की मोदी सरकार जो निर्णय लेती है उसे नीतीश कुमार खामोशी से काबुल कर लेते है। इसलिए नरेंद्र मोदी ने उन्हें लाडला कहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह