Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 02 फ़रवरी (हि.स.)। अतिथि शिक्षक हित से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श को लेकर रविवार को बी.एन.कॉलेज भागलपुर के शिक्षक कक्ष में टीएमबीयू अतिथि शिक्षक संघ की एक बैठक संघ के अध्यक्ष डॉ. आनन्द आजाद की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अतिथि शिक्षकों की सेवा नियमितीकरण की मांग को लेकर आगामी बजट सत्र के दौरान पटना में दो दिवसीय धरना का आयोजन किया जाएगा। धरना के दौरान सरकार से अतिथि शिक्षकों की सेवा नियमितीकरण के साथ-साथ विभिन्न विषयों में छात्रों के संख्यानुपात में शिक्षकों के पद सृजित करते हुए हटाए गए अतिथि शिक्षकों के पुनर्वापसी की भी मांग रखी जाएगी।
बैठक को सम्बोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष डॉ. आनन्द आजाद ने कहा कि विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह की अध्यक्षता तथा शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की उपस्थिति में विधान परिषद शिक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ. रामवचन राय, समिति के संयोजक डॉ. संजीव कुमार सिंह, सदस्य डॉ. संजय कुमार सिंह, डॉ. नवलकिशोर यादव समेत अन्य सदस्यों की बैठक में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की अर्हता, योग्यता एवं प्रक्रिया को नियमित शिक्षकों के समान बतलाते हुए उनके सेवा नियमितीकरण की सर्वसम्मत मांग पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार द्वारा इसकी समीक्षा किए जाने की बात कही गई है। परन्तु लम्बा समय बीत जाने के बाद भी अब तक शिक्षा विभाग की ओर से इस विषय पर कोई जवाब नहीं दिया गया है।
इस सम्बन्ध में शिक्षा मंत्री से हमारी मांग है कि विभागीय स्तर पर यथाशीघ्र सकारात्मक निर्णय लेते हुए राज्य के विश्ववविद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों की सेवा नियमितीकरण का मार्ग प्रशस्त करें। आज की बैठक में संघ के कोषाध्यक्ष डॉ. सत्यम शरणम, डॉ. पवन कुमार, डॉ. आनन्द कुमार, डॉ. आलोक कुमार, डॉ. रेणु कुमारी, डॉ. सर्पराज रामानन्द सागर, डॉ. चन्दा कुमारी, डॉ. प्रियतम कुमार, डॉ. अमिता सिन्हा, डॉ. चन्दन कुमार, डॉ. संजय सुमन, डॉ. आनन्द सौमित्र, राजीव रंजन, डॉ. किरण कुमारी, डॉ. स्वीटी कुमारी, डॉ. मोनी कुमारी, डॉ. नूरजहाँ, डॉ. श्वेता कुमारी, डॉ. अलोका कुमारी, डॉ. मोहिनी झा, डॉ. गौरव कुमार, डॉ. रामजी पासवान, डॉ. तौहीद आलम, डॉ. अनुज रानी, डॉ. आदित्य कुमार, डॉ. सुजय कुमार, डॉ. रविशंकर कुमार, डॉ. स्मिता कुमारी, डॉ. गुड़िया कुमारी, डॉ. धीरेन्द्र कुमार तथा डॉ. अजहर अली समेत दर्जनों अतिथि शिक्षक उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर