Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हुगली, 19 फ़रवरी (हि. स.)। हुगली जिले के चांपदानी में आर्य विद्यापीठ स्कूल में बुधवार को कक्षा 10 के दो छात्रों के बीच हुए झगड़े के दौरान एक छात्र की मौत हो गई। मृत छात्र का नाम अभिनव जालान है। घटना के बाद स्कूल के बाहर अभिभावकों और स्थानीय निवासियों ने हंगामा किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर लगभग एक बजे स्कूल की तीसरी मंजिल पर शौचालय में अभिनव और उसके एक सहपाठी के बीच झगड़ा हुआ। इस दौरान, आरोपित ने अभिनव को छाती पर मुक्का मारा, जिससे अभिनव गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित किया गया।
मृत छात्र के पिता गणेश जालान ने स्कूल के प्रबंधन और शिक्षण की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए आरोपित को सजा देने की मांग की है। घटना के बाद स्कूल के बाहर अभियान अभिभावकों का विरोध प्रदर्शन हुआ।
स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि यह घटना उनकी अनुपस्थिति में हुई क्योंकि वह माध्यमिक परीक्षा के लिए दूसरे स्कूल में थे, और वे इस मामले की जांच कर रहे हैं।
भद्रेश्वर थाने की पुलिस इस घटना की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि ऐसी हिंसक घटना स्कूल के अंदर कैसे हुई और इसके लिए जिम्मेदार कौन है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय