Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


उज्जैन, 11 फ़रवरी (हि.स.)। मंगलनाथ मंदिर में मंगलवार को एक दिन में 3.1 लाख रुपये की आय हुई।
मंदिर प्रशासक केके पाठक ने बताया कि मंगलवार को मंगलग्रह का जन्म स्थान कहे जाने वाले मंगलनाथ मंदिर पर देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु भात पूजन एवं अन्य पूजन करवाते हैं। मंगलवार को यजमानों की भीड़, प्रातः 7 बजे आरती पश्चात से भातपूजन प्रारंभ होकर निर्धारित समय 03.30 बजे तक चलती रही। मंदिर पर आने वाले यजमानों के द्वारा भात पूजन के साथ कालसर्प दोष, अंगारक दोष, श्रापित दोष, गुरु चांडाल दोष, कुंभ विवाह, अर्क विवाह आदि पूजन करवाया गया। मंगलवार को भात पूजन एवं अन्य पुजनों की 1450 कंप्यूट्रीकृत रसीदें बनाई गई। इन रसीदों से मंदिर समिति को राशि रुपए 3, 10,000/- (रुपए तीन लाख, दस हजार रू.त्र) की आय मंदिर समिति को प्राप्त हुई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल