Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 11फरवरी (हि.स.)। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के साठवें स्थापना दिवस के मौके पर प्लेसमेंट वीक का आयोजन किया गया है। मंगलवार को 110 छात्र-छात्राओं ने साक्षात्कार में प्रतिभाग किया। जिसमे 60 लोगों का अगले चरण में चयन हुआ है। यह जानकारी निदेशक डॉ सन्देश गुप्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के साठवें स्थापना दिवस के मौके पर दिनांक 8 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक एक प्लेसमेंट वीक का आयोजन किया जा रहा है I
इसी क्रम में आज सनसेपर , 4 फॉक्स , जायरो इंटरनेशनल कंपनियों ने प्रतिभाग किया। उपरोक्त टीम के साक्षात्कार सदस्यों ने विश्वविद्यालय के 110 छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार किया है। जिसमें 60 छात्र-छात्राओं को अगले चरण के लिए चयनित किया गया है।
इस मौके पर कुलपति ने सभी चयनित छात्र छात्राओं को आशीर्वाद दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ शुभकामनायें भी दी है।
प्लेसमेंट टीम के सदस्य डॉ प्रशांत त्रिवेदी ने प्लेसमेंट ड्राइव के सफल आयोजन के लिए प्लेसमेंट टीम के सभी मेंबर्स की प्रशंसा की और कहा कि विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल बच्चों की भविष्य के लिए आगे सफल प्रयास करता रहेगा।
इस अवसर पर प्लेसमेंट टीम के विकास द्विवेदी , सुनील द्विवेदी, शुभ्रा श्रीवास्तव, मान्या दीक्षित,मनी बाजपेई ,ओमकार मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद