Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हरिद्वार, 1 फरवरी (हि.स.)। गंग नहर कोतवाली की पुलिस ने एक किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया है।गंग नहर कोतवाली के उप निरीक्षक अशोक सिरसवाल ने बताया कि एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम को किशोरी की बरामदगी और आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया। पुलिस टीम के निरंतर प्रयासों से किशोरी को भगवानपुर थाना क्षेत्र के गागलहेड़ी तिराहा से बरामद किया गया, जबकि आरोपित को वहीं से गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपित अपहरणकर्ता की पहचान विशाल पुत्र जयपाल निवासी बचीटी थाना देवबंद जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है, पुलिस ने आराेपित का चालान कर उसे जेल भेज दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला