Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर, 1 फरवरी (हि.स.)। शनिवार को मौदहा क्षेत्र के एक गांव से गायब नाबालिग के मामले में पुलिस ने एक नामजद सहित दो अन्य आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी है।
मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मांचा निवासी एक पिता ने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया कि बीते 23 दिसंबर को दोपहर करीब दो बजे जब वह कानपुर में थे और घर में उसकी नाबालिग पुत्री थी तभी बिंवार थाना क्षेत्र के ग्राम बिगहना निवासी सलमान हयात पुत्र हयात उसकी लड़की को बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया है जिसमें दो अन्य अज्ञात लोगों का भी योगदान है। काेतवाल उमेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर एक नामजद सहित दो अन्य अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा