हिसार में अभिनय रंगमंच करेगा 11वां ‘रंग आंगन’ राष्ट्रीय थिएटर फेस्टिवल
हिसार, 1 फरवरी (हि.स.)। अभिनय रंगमंच की ओर से 4 से 17 तक जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड और संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में 11वें ‘रंग आंगन’ नेशनल थिएटर फेस्टिवल का आयोजन करेगा। इसमें देशभर के प्रतिष्ठित कलाकार और थिएटर समूह अपनी बेहतरी
थियेटर फेस्टिवल का एक दृष्य।


हिसार, 1 फरवरी (हि.स.)। अभिनय रंगमंच की ओर से 4 से 17 तक जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड और संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में 11वें ‘रंग आंगन’ नेशनल थिएटर फेस्टिवल का आयोजन करेगा। इसमें देशभर के प्रतिष्ठित कलाकार और थिएटर समूह अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों के साथ मंच पर उतरेंगे। संस्था के अध्यक्ष मनोज बंसल ने शनिवार को बताया कि फेस्टिवल की शुरुआत 4 फरवरी को मुंबई के प्रसिद्ध टीवी एवं फ़िल्म अभिनेता गोपाल दत्त द्वारा लिखित और अभिनीत नाटक ‘और करो थिएटर’ से होगी। तत्पश्चात 14 फरवरी को अभिनया रंगमंच के मनीष जोशी नाटक ‘पटलून’ प्रस्तुत करेंगे, जबकि 15 फरवरी को दिल्ली के प्रसिद्ध UPSTAGE समूह द्वारा रोहित त्रिपाठी के निर्देशन में नाटक ‘द फायर प्लेस’ मंचित किया जाएगा। 16 फरवरी को चंडीगढ़ के निर्देशक सुदेश शर्मा के निर्देशन में जयंत दलवी द्वारा लिखित नाटक ‘संध्या छाया’ का मंचन होगा और 17 फरवरी को समापन दिवस पर बॉलीवुड के प्रख्यात अभिनेता मकरंद देशपांडे अपने नाटक ‘पियक्कड़’ के साथ फेस्टिवल का समापन करेंगे। संस्था के अध्यक्ष मनोज बंसल ने बताया कि इस फेस्टिवल के माध्यम से विभिन्न थिएटर रूपों, शैलियों और सामाजिक संदेशों का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर