Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रांची, 7 दिसंबर (हि.स.)। पंजाबी हिंदू बिरादरी इस बार भी राजधानी रांची में लोहड़ी पर्व को धूमधाम और वृहद पैमाने पर 13 जनवरी 2026 को मनाएगी।
कार्यक्रम का अध्यक्ष राकेश गिरधर को मनोनीत किया गया है। यह निर्णय रविवार को पंजाबी भवन में संपन्न बिरादरी के रांची के ओवर ब्रिज स्थित कार्यालय में हुई बैठक में लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष सुधीर उग्गल ने बताया कि लाखों रुपये खर्च कर पूरे भवन को नया रुप देकर सुसज्जित किया जा रहा है।
वहीं महासचिव राजेश मेहरा ने जानकारी बताया कि लाला लाजपत राय सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में केवल शिक्षा के स्तर को और भी ज़्यादा ऊंचा करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही पुंदाग स्थित स्कूल में हर कक्षा में ऑडियो सहित सीसीटीवी लगाया गया है। उन्होंने कहा कि नए कंप्यूटर लैब की स्थापना करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही,यहां रोबोटिक्स और एआई के शिक्षा की व्यवस्था भी की जायेगी।
मौके पर झारखंड चेंबर के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा को शॉल ओढ़ाकर और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। बैठक में 17 नए सदस्यों ने बिरादरी की सदस्यता ग्रहण की।
बैठक में पूर्व अध्यक्ष राजेश खन्ना,मुकुल तनेजा, रणदीप आनंद,अरुण चावला, रवि पराशर,मदन सेन कुजारा, अमित कुमार, शिव स्याल काका, अनुप वाधवा,राकेश शर्मा, हरगोविंद गिरधर आदि ने विचार व्यक्त किया।
वहीं बिरादरी में शामिल होने वाले नए सदस्यों में प्रतीक चावला, हर्ष चावला,साक्षी चावला,अजय अरोड़ा,राहुल पुंगा,रोहित पुंगा,अरविंद भाटिया, अनिल भाटिया,योगेश भाटिया,दिव्या सहगल,तरुणा छाबड़ा,दोनीता शर्मा,शालिनी शर्मा,प्रियांशु धमीजा,प्रियम धमीजा और अंजू धमीजा का नाम शामिल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak