Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रांची, 07 दिसंबर (हि.स.)।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में एनडीए विधायक दल की बैठक प्रदेश कार्यालय में रविवार को संपन्न हुई।
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा के मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल ने कहा कि एनडीए विधायक दल की बैठक में राज्य सरकार की विफलताओं पर विस्तृत चर्चा हुई और सदन में जोर शोर से जनता के मुद्दों को उठाकर सरकार से जवाब मांगने की बात हुई।
जायसवाल ने कहा कि हेमंत सरकार में झारखंड पिछले 6 वर्षों में 12 कदम पीछे चला गया। राज्य पूरी तरह दिवालिया होने की स्थिति में है। साल भर पहले हुए विकास योजनाओं का शिलान्यास होने पर भी पैसे नहीं मिलने के कारण काम शुरू नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि आदिवासी, दलित, पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र लंबे समय से बकाए छात्रवृत्ति के कारण पढ़ाई छोड़ने को विवश हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि यह सरकार परीक्षा शुल्क में अप्रत्याशित वृद्धि कर छात्रों को जले पर नमक छिड़क रही है।
उन्होंने कहा कि किसान धान की अच्छी उपज होने के बावजूद औने पौने दाम पर बिचौलियों के माध्यम धान बेचने को विवश हैं। अबतक राज्य सरकार ने क्रय केंद्र खोलने का निर्णय तक नहीं किया है। 3200 रूपये की घोषणा कर वोट लेने वाली सरकार 2400 रुपए में भी धान नहीं खरीद रही।
उन्होंने कहा कि चाहे 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की बात हो या फिर 15 लाख का स्वास्थ्य बीमा देने का वादा, जिसे पूरा नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि राज्य में युवाओं को 10 लाख नौकरी नहीं दी गई । यह सरकार धोखेबाज सरकार साबित हुई है। उन्होंने कहा कि एनडीए के विधायक सदन में इन सवालों का जवाब सरकार से मांगेंगे।
बैठक में पार्टी के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल, सचेतक नागेंद्र महतो, सीपी सिंह, शशिभूषण मेहता, देवेंद्र कुंवर, जनार्दन पासवान, आलोक चौरसिया, प्रदीप प्रसाद, रोशनलाल चौधरी, नीरा यादव, शत्रुघ्न महतो, अमित यादव, उज्जवल दास, मंजू देवी शामिल हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे