Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भावनगर, 3 दिसंबर (हि.स.)। गुजरात के भावनगर शहर के कालूभा रोड स्थित समीप कॉम्प्लेक्स में आज सुबह बेसमेंट एवं ग्राउंड फ्लोर पर लगी भीषण आग पर फायर ब्रिगेड ने पूरी तरह काबू पा लिया। कॉम्प्लेक्स में नाइस चिल्ड्रन हॉस्पिटल सहित 3-4 अस्पताल हैं, जिससे धुएं की वजह से अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड को सूचना मिलते ही टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गईं।
फायर अधिकारियों के अनुसार, आग कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट (पार्किंग) में लगी थी, जिससे उठे धुएँ ने पूरे भवन को अपनी चपेट में ले लिया। कॉम्प्लेक्स में स्थित नाइस चिल्ड्रन हॉस्पिटल में भर्ती बच्चों को बचाने के लिए फायर ब्रिगेड ने तेज़ और साहसिक कार्रवाई की। पहले मंज़िल पर अस्पताल की खिड़की का कांच तोड़कर सीढ़ी लगाई गई और बच्चों सहित करीब 19–20 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।
भावनगर नगर पालिका के कमिश्नर डॉ नरेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि आग कॉम्प्लेक्स के ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद कचरे में लगी थी। धुएं के कारण अस्पताल के मरीजों को परेशानी हुई, जिसके चलते उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। राहत की बात यह है कि घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। कमिश्नर ने कहा कि आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
भावनगर नगर पालिका के स्थायी समिति के चेयरमैन राजू राबड़ीया ने बताया कि फायर टीम तत्काल मौके पर पहुंची और सफलतापूर्वक रेस्क्यू अभियान चलाया। सतर्कता के तहत पूरे कॉम्प्लेक्स को खाली करवाया गया है। आग बुझाने के अभियान में 5 फायर फाइटर और 50 से अधिक कर्मचारी शामिल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे