अंतरजिला साइबर अपराधी गैंग के तीन शातिर गिरफ्तार
पूर्वी चंपारण,18 दिसंबर (हि.स.)। बिहार में पूर्वी चंपारण साइबर पुलिस ने साइबर अपराध के जरिए ठगी करने वाले एक बड़े सिंडिकेट का खुलासा करते हुए अंतर जिला गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। मामले में साइबर डीएसपी अभिनव पाराशर ने बताया है कि गिर
गिरफ्तार साइबर अपराधी पुलिस गिरफ्त में


पूर्वी चंपारण,18 दिसंबर (हि.स.)। बिहार में पूर्वी चंपारण साइबर पुलिस ने साइबर अपराध के जरिए ठगी करने वाले एक बड़े सिंडिकेट का खुलासा करते हुए अंतर जिला गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

मामले में साइबर डीएसपी अभिनव पाराशर ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए तीनों साइबर अपराधी राजेपुर काशी पकड़ी का जितेंद्र कुमार और सीतामढ़ी पुनौरा का ओमप्रकाश कुमार और अमल कुमार शामिल है। इन लोगों के पास से 1 लाख 20 हजार नगद , पांच मोबाइल फोन 18 , एटीएम कार्ड , एक बाइक व कई सिम कार्ड बरामद किए गए हैं।

बताया गया है कि साइबर थाना पुलिस को सूचना मिली की एक बैंक खाता नंबर पर काफी लेनदेन किया जा रहा है। उक्त खाता नंबर को पुलिस के साइबर पोर्टल पर चेक किया गया तो जानकारी मिली कि इस अकाउंट को लेकर अलग-अलग राज्यों में 10 कंप्लेंट दर्ज कराया गया है।

तत्काल उक्त खाता का केवाईसी के जरिए खाता धारक की पहचान कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया,जो मधुबन थाना क्षेत्र के दुलमा गांव का भरत प्रसाद बताया गया है।

उसने पुलिस को बताया कि वह अपना सिविल स्कोर ठीक करने के लिए अपना मोबाइल नंबर , अकाउंट नंबर , चेक बुक , एटीएम कार्ड आदि जितेंद्र कुमार को दे दिया था। इसका फायदा उठाकर उक्त साइबर अपराधियों ने साइबर ठगी के पैसे को उसके खाते में मंगाना और फिर निकालना शुरू किया। जिसका पुलिस ने खुलासा करते हुए मामले में संलिपत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि अप्रैल माह से अब तक उक्त खाते में 3 करोड़ से अधिक ट्रांजक्शन हुआ है।पुलिस टीम में साइबर डीएसपी अभिनव पाराशर , सब इंस्पेक्टर शिवम सिंह , सौरभ कुमार भारती , सिपाही नीरज कुमार , पूजा कुमारी आदि शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार