Enter your Email Address to subscribe to our newsletters



बरेली, 18 दिसम्बर (हि.स.) । मेरा युवा भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में 17 व 18 दिसम्बर को रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम, इज्जतनगर में दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल रहीं। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता में कबड्डी (बालक व बालिका वर्ग), खो-खो, 400 मीटर बालक दौड़, 100 मीटर बालिका दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, भाला फेंक व चक्का फेंक सहित विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित की गईं। इसमें विकासखंड आलमपुर जाफराबाद, फरीदपुर, शेरगढ़, क्यारा सहित पांच विकासखंडों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
कबड्डी बालक वर्ग में फरीदपुर की इंडियन बॉय टीम विजेता रही, जबकि आलमपुर जाफराबाद की टीम उपविजेता बनी। बालिका कबड्डी में दुर्गा टीम क्यारा ने प्रथम तथा रानी लक्ष्मीबाई टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। खो-खो में चाहरपुर की टीम विजेता रही। एथलेटिक्स में लम्बी कूद बालिका वर्ग में खुशबू प्रथम, सोनम द्वितीय व प्रज्ञा तृतीय रहीं। 400 मीटर बालक दौड़ में सैंडी ने प्रथम, ओमेंद्र ने द्वितीय और शिवांश ने तृतीय स्थान पाया। 100 मीटर बालिका दौड़ में नीलम प्रथम, आरती द्वितीय व शीला तृतीय रहीं। गोला फेंक में कंचन यादव और भाला फेंक में ममता ने जीत दर्ज की।
कार्यक्रम का आयोजन उपनिदेशक पुष्पा सिंह की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान भूपेंद्र सिंह, विशाल यादव, अनीता वर्मा, फिरोज सिद्दीकी, विमल कुमार, मानवेंद्र सिंह सहित युवा क्लबों के अध्यक्ष व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार