Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रांची, 18 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड राज्य आंदोलन के प्रमुख नेता सूर्य सिंह बेसरा ने अपनी जान को खतरा बताया है। उन्होंने इस संबंध में गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दावा किया कि उन्हें खुफिया सूत्रों के माध्यम से सतर्क रहने की सलाह दी गई है कि बिना पर्याप्त सुरक्षा के उनके जीवन को खतरा है।
बेसरा ने कहा है कि वे विगत 15 से 17 दिसंबर तक ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में अपने गुरु और प्रसिद्ध आदिवासी चिंतक नयन चांद हेंब्रम के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इसी दौरान वहां मौजूद कुछ सेवानिवृत्त खुफिया अधिकारियों से बातचीत में संभावित साजिशों को लेकर सतर्कता बरतने की बात कही गई। बेसरा का कहना है कि पूर्व में भी उन्हें अंगरक्षक उपलब्ध कराया गया था, लेकिन बाद में बिना कारण सुरक्षा हटा ली गई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से लगातार पत्राचार भी किया गया है। जनवरी माह में झारखंड के गृह सचिव ने जमशेदपुर के एसपी को अंगरक्षक उपलब्ध कराने का निर्देश भी जारी किया था, लेकिन अबतक इसका पालन नहीं हुआ है।
पूर्व विधायक ने कहा कि 19 दिसंबर को इस मामले में वे जमशेदपुर के एसपी से मुलाकात करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar