Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

महोबा, 18 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के महोबा जनपद में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जालसाजों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए भोले-भाले किसानों के साथ ही सरकारी नदी, नाला, चकमार्ग, पहाड़ और वन विभाग की जमीनों का भी बीमा कराकर धोखाधड़ी कर करोड़ों रूपये क्लेम का भुगतान भी ले लिया। 27 अगस्त को बीमा कम्पनी इफको टोकियो के जिला प्रबंधक पर मुकदमा दर्ज होने के बाद से वह फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने 112 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है।
गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि फर्जी कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से कई लोगों द्वारा फसल बीमा की पॉलिसी लेकर अनुचित लाभ लिया गया है। मामले का खुलासा होने पर चरखारी थाना में 27 अगस्त को मुकदमा दर्ज हुआ था। तभी से बीमा कम्पनी का मैनेजर फरार चल रहा था।बुधवार को जालौन जनपद निवासी बीमा कम्पनी के जिला प्रबंधक निखिल और सीएचसी संचालक महोबकंठ थाना क्षेत्र के कोटरा गांव निवासी अरविंद यादव, चरखारी के रोशनपुरा निवासी श्यामलाल सेन, छतरवारा गांव निवासी बृजगोपाल अरजरिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया गया है।
जिलाधिकारी गजल भारद्वाज के निर्देश पर हुई जांच में बीमा कम्पनी, जनसेवा केंद्र संचालकों और कृषि विभाग की साठ-गांठ उजागर हुई । अभी तक मामले में बीमा कम्पनी के प्रबंधक समेत 26 नामजद व अन्य अज्ञात पर केस दर्ज हो चुका है। महिला समेत 23 आरोपितों को पुलिस जेल भेज चुकी है। जिनमें सीएचसी संचालक और बीमा कर्मी हैं। 24 सितम्बर को जिला सत्र न्यायालय द्वारा पांच आरोपितों की जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी। अभी तक जिले भर में सदर कोतवाली, चरखारी, कुलपहाड़, पनवाड़ी व अजनर थाना में छह मुकदमें दर्ज किए जा चुके हैं। और डीएम के निर्देश पर कृषि विभाग के बीमा पटल सहायक अतुलेंद्र विक्रम सिंह को निलम्बित किया जा चुका है।
बुंदेलखंड में प्रधानमंत्री फसल बीमा हुए करोड़ों रूपये के घोटाले की गूंज केंद्र तक पहुंच गई है। महोबा, हमीरपुर तिंदवारी क्षेत्र से सपा सांसद अजेंद्र सिंह लोधी की मांग पर कृषि मंत्री भारत सरकार शिवराज सिंह चौहान ने बुंदेलखंड में फसल बीमा में हुए फर्जीवाड़ा को लेकर महोबा और हमीरपुर डीएम को मामले की जांच करा कृषि सांख्यिकी और फसल बीमा विभाग को जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। आसपास के जनपदों समेत मप्र, राजस्थान, बिहार सहित अन्य राज्यों के नटवरलालों ने फर्जीवाड़ा कर किसानों के हक को डकारने का काम किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी