सिरसा: लाखों रुपये की हेरोइन बरामद, सात तस्कर गिरफ्तार
सिरसा, 18 दिसंबर (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन अभियान के तहत अपराधियों के 42 ठिकानों पर दबिश देकर आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों के कब्जे से लाखों रुपए की हेरोइन बरामद की गई है। सिरसा के पुलिस अधीक्षक दीपक
पकड़े गए हेरोइन तस्कर।


सिरसा, 18 दिसंबर (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन अभियान के तहत अपराधियों के 42 ठिकानों पर दबिश देकर आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों के कब्जे से लाखों रुपए की हेरोइन बरामद की गई है। सिरसा के पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने गुरुवार को बताया कि पुलिस की सक्रियता से न केवल आपराधिक तत्वों की गतिविधयों पर अंकुश लगा है, बल्कि संदिग्ध क्षेत्रों में गहनता से चेकिंग कर सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एबीवीटी स्टाफ ने शहर सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम के नजदीक से मोटरसार सवार युवक उमेश कुमार निवासी गांव फूलकां को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लाखों रुपए की 50 ग्राम 84 मिलीग्राम हेरोइन बरामद की गई है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा एंटी नारकोटिक्स सेल ने शक के आधार पर दो बाइक सवार युवकों पंकज कुमार व लवप्रीत सिंह निवासी राम कॉलोनी, सिरसा को गिरफ्तार कर 25 ग्राम हेरोइन बरामद की गई र्है। उन्होंने बताया कि सीआईए ऐलनाबाद की पुलिस टीम दो युवकों रवि कुमार निवासी बुढाभाना व पवन निवासी किराडक़ोट को 10 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया गया है। सीआईए सिरसा पुलिस ने रोड़ी थाना क्षेत्र के गांव रोड़ी से सोनू को नौ ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया की गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ संबंधित थानों में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामले दर्जकर जांच संबंधित थानों के हवाले की गई है। इसी प्रकार बडागुढ़ा थाना पुलिस ने 20 ग्राम हेरोइन सप्लाई मामले में लखबीर सिंह निवासी गांव रघुआना को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने कहा है कि नशा तस्करों व अपराधियों का सिरसा से समूल सफाया करना तथा आमजन को सुरक्षित माहौल देना हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma