सहारनपुर में जयपुर पुलिस ने छापेमारी कर 4.30 लाख के जाली नोट किये बरामद, एक गिरफ्तार
सहारनपुर, 18 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से नकली नोटों के बड़े नेटवर्क का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। राजस्थान पुलिस ने बुद्धवार देर रात सहारनपुर में छापेमारी कर एक युवक को नकली नोट बनाते हुए अरेस्ट किया है। उसके घर से 4.30 लाख रुपए के नक
फोटो


फोटो


सहारनपुर, 18 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से नकली नोटों के बड़े नेटवर्क का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। राजस्थान पुलिस ने बुद्धवार देर रात सहारनपुर में छापेमारी कर एक युवक को नकली नोट बनाते हुए अरेस्ट किया है। उसके घर से 4.30 लाख रुपए के नकली नोट, नोट छापने के उपकरण और डाई बरामद हुई है। इस कार्रवाई के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कम्प मच गया है।

राजस्थान पुलिस आरोपित को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर जयपुर रवाना हो गई है, जहां उससे पूछताछ के बाद देश भर में फैले बड़े नकली नोट नेटवर्क होने की सम्भावना जताई जा रही है।

दरअसल, जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने बीते रविवार रात चित्रकूट इलाके में दबिश देकर नकली नोटों की तस्करी में शामिल गोविंद चौधरी और देवांश फांडा को गिरफ्तार किया था। दोनों के कब्जे से कुल 2.90 लाख रुपए के नकली नोट बरामद हुए थे। पूछताछ में आरोपितों ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि नकली नोटों की पूरी खेप उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से लाई गई थी।

इस इनपुट के बाद राजस्थान पुलिस बुधवार देर रात सहारनपुर पहुंची। थाना सदर बाजार पुलिस को साथ लेकर राजस्थान पुलिस ने दिल्ली रोड स्थित सेंट्रल बाग कॉलोनी में छापा मारा।

आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस गौरव पुंडीर के घर पहुंची, जहां से नकली नोटों का जखीरा बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार, आरोपित अपने घर में ही नकली नोट तैयार कर रहा था।

पुलिस पूछताछ में आरोपित गौरव पुंडीर ने कबूल किया कि वह पिछले 6 महीनों से नकली नोटों का धंधा कर रहा था। उसने बताया कि वह 1 लाख रुपए के बदले 3 लाख रुपये के नकली नोट सप्लाई करता था और कई राज्यों में इसकी आपूर्ति कर चुका है। पुलिस को आरोपित के घर से 4.30 लाख के नकली नोट, नोट छापने के उपकरण और डाई भी बरामद हुई है।

जयपुर के थाना चित्रकूट के सब-इंस्पेक्टर हवा सिंह को सूचना मिली थी कि एक युवक कार में घूम रहा है, जिसके पास नकली नोट हैं। सीएसटी टीम ने संदिग्ध कार को पकड़ कर तलाशी ली, जहां से 1.90 लाख रुपए के नकली नोट बरामद हुए। आरोपित गोविंद को मौके से हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसके साथी देवांश का नाम सामने आया। पुलिस ने उसके फ्लैट पर दबिश देकर 1 लाख रुपए के नकली नोट और बरामद किए। दोनों को गिरफ्तार कर 2.90 लाख रुपये के नकली नोट जब्त किए गए।

पूछताछ में पुलिस को पता चला कि नकली नोटों की यह खेप उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से लाई गई थी। पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य बदमाशों और नेटवर्क की कड़ियों को खंगाल रही है।

राजस्थान पुलिस आरोपित गौरव पुंडीर को ट्रांजिट रिमांड पर जयपुर ले जाकर गहन पूछताछ करेगी। माना जा रहा है कि इस पूछताछ के बाद नकली नोटों के अंतरराज्यीय नेटवर्क का बड़ा खुलासा हो सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / MOHAN TYAGI