Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बांसवाड़ा, 18 दिसंबर (हि.स.)। बांसवाड़ा जिले की सज्जनगढ़ थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों और शराब तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने एक कंटेनर ट्रक से चंडीगढ़ निर्मित अंग्रेजी शराब की 396 पेटियाँ बरामद की हैं, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया है।
यह कार्रवाई उदयपुर रेंज आईजी और जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह और वृत्ताधिकारी महिपाल सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी धनपत सिंह के नेतृत्व वाली टीम द्वारा अंजाम दी गई।
वृत्ताधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि 17 दिसंबर 2025 की रात पुलिस टीम द्वारा की जा रही नाकाबंदी के दौरान बांसवाड़ा की ओर से आ रहे कंटेनर ट्रक को रुकवाया गया। पूछताछ में चालक भरत सिंह पुत्र भगवत सिंह रावत, निवासी बदनौर (ब्यावर) ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। उसने बताया कि वाहन में दवाइयां भरी हुई हैं और दरवाजे पर सील लगी है। हालांकि, बार-बार बयान बदलने पर पुलिस को संदेह हुआ। तलाशी लेने पर कंटेनर के भीतर राजस्थान में प्रतिबंधित चंडीगढ़ निर्मित अंग्रेजी शराब का भारी जखीरा मिला।
पुलिस ने अवैध शराब और परिवहन में प्रयुक्त ट्रक को जब्त कर आरोपित चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के विरुद्ध राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रकरण की अग्रिम जांच सल्लोपाट थानाधिकारी नागेंद्र सिंह द्वारा की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुभाष