Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 18 दिसंबर हि.स.। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा और समीक्षा करने के लिए गुरुवार को एक सुरक्षा सम्मेलन शुरू हुआ।
यह केंद्र शासित प्रदेश-स्तरीय सुरक्षा सम्मेलन राष्ट्रीय पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों की उपस्थिति में आयोजित किया जा रहा है।
एक अधिकारी ने कहा कि यह पहला राष्ट्रीय स्तरीय सुरक्षा सम्मेलन पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों की तर्ज पर यहां आयोजित किया जा रहा है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। यह सम्मेलन जम्मू के बाहरी इलाके जगती में आईआईटी कैंपस में शुरू हुआ।
पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात के अलावा, पुलिस,बीएसएफ और सीआरपरएफ के आईजीपीएस खुफिया अधिकारी और अन्य अधिकारी इस सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। एक अधिकारी ने कहा कि सम्मेलन में सुरक्षा के सभी पहलुओं पर चर्चा और समीक्षा की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता